Lok Sabha Election से पहले तेलंगाना में BRS को लगा बड़ा झटका, सांसद Ranjith Reddy कांग्रेस में हुए शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को झटका देते हुए चेवेल्ला से पार्टी के मौजूदा सांसद रंजीत रेड्डी और खैरताबाद से विधायक डी. नागेंद्र राव लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में दोनों कांग्रेस में शामिल हुए।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Jal Board Case में ED के समन पर गरमाई दिल्ली की राजनीति, Bansuri Swaraj और Manoj Tiwari ने केजरीवाल पर साधा निशाना


रंजीत रेड्डी ने एक पोस्ट में कहा, “मैं अपने सभी समर्थकों और लोगों को सूचित करता हूं कि मैंने बीआरएस पार्टी को औपचारिक त्याग पत्र सौंप दिया है... मैं चेवेल्ला निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए प्रदान किए गए सार्थक अवसर और सहयोग के लिए बीआरएस पार्टी के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं। उभरती राजनीतिक परिस्थितियों के कारण, मैंने अपना इस्तीफा सौंपने का यह कठिन निर्णय लिया है।”


 

इसे भी पढ़ें: ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, Delhi Jal Board Case में पूछताछ के लिए बुलाया, जानें इससे कैसे जुड़ी है आम आदमी पार्टी?


रंजीत रेड्डी के कांग्रेस में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता व मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज हमने (अन्य पार्टी नेताओं के लिए) द्वार खोल दिए हैं।” वारंगल से सांसद पसुनूरी दयाकर शनिवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससे पहले जहीराबाद और नगरकुरनूल से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल और पी. रामुलु भाजपा में शामिल हुए थे।

प्रमुख खबरें

Ek Deewane Ki Deewaniyat on OTT | सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर छाया एक दीवाने की दीवानगी का खुमार, हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी का जलवा

VB-G RAM G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष के विरोध पर बोले शिवराज- राम का नाम जुड़ते ही क्या परेशानी हो गई?

विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत के वीरों को सम्मान, परमवीर दीर्घा का हुआ लोकार्पण

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?