By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2017
एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजारों में से एक बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 63.73 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 76.73 करोड़ रुपये था। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 174.72 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 160.56 करोड़ रुपये थी।
आलोच्य अवधि में बीएसई का कुल व्यय 112.36 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 97.78 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर बीएसई का शुद्ध लाभ बढ़कर 70.07 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32.37 करोड़ रुपये था। बीएसई की कुल आय 122.56 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 108.53 करोड़ रुपये थी। इस महीने की शुरूआत में ही बीएसई ने अपने शेयर एनएसई पर सूचीबद्ध कराए हैं। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने वाला वह देश का पहला शेयर बाजार है।