बीएसई का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत गिरकर 64 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2017

एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजारों में से एक बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत घटकर 63.73 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 76.73 करोड़ रुपये था। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 174.72 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 160.56 करोड़ रुपये थी।

 

आलोच्य अवधि में बीएसई का कुल व्यय 112.36 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 97.78 करोड़ रुपये था। एकल आधार पर बीएसई का शुद्ध लाभ बढ़कर 70.07 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 32.37 करोड़ रुपये था। बीएसई की कुल आय 122.56 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 108.53 करोड़ रुपये थी। इस महीने की शुरूआत में ही बीएसई ने अपने शेयर एनएसई पर सूचीबद्ध कराए हैं। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने वाला वह देश का पहला शेयर बाजार है।

 

प्रमुख खबरें

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल

Maharashtra Local Body Polls 2025: महाराष्ट्र में 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी