BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिये को किया ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिये का शव सीमा पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि चेक फकीरा अग्रिम सीमा चौकी पर बीएसएफ कर्मियों को एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत का पता चला जो पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ और राजौरी में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, LoC पर गांवों व चौकियों को बनाया निशाना 

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिये को चेतावनी दी गई, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आखिरकार वह मारा गया। यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही बीएसएफ ने 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था। संदेह है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान से इसी सुरंग से आए थे। ये चारों आतंकवादी बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बान टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गए थे। चारों एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे।

प्रमुख खबरें

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara