BJP की बड़ी हार हुई, हर बार साजिश सफल नहीं होती: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा द्वारा इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर निशाना साधने लगी हैं। येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के आधे घंटे के भीतर ही बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करके कहा कि बीजेपी हर राज्य पर कब्जा करना चाहती है लेकिन उसे यह पता नहीं कि साजिश हर बार सफल नहीं होती है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बड़ी हार है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल बहुमत की अनदेखी कर अल्पमत वाले दल को सरकार बनाने का न्यौता देकर बड़ी गलती की। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्यपालों पर दबाव बनाकर काम करा रही है, लेकिन राज्यपालों को दबाव में नहीं आना चाहिए। मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र का बचा लिया वरना बीजेपी तो अल्पमत में ही सरकार चला लेना चाहती थी। मायावती ने जनता दल सेक्युलर को बधाई दी लेकिन किसी का भी नाम नहीं लिया।

उल्लेखनीय है कि बसपा ने इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन में लड़ा था। जिसके बाद उसका एक उम्मीदवार विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहा। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की