यूपी में कांग्रेस रहित सपा-बसपा गठबंधन होने की बात गलत: सतीश मिश्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2018

नयी दिल्ली। अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बिना ही सपा बसपा गठबंधन को अंतिम रूप दिये जाने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों को बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने खारिज करते हुये तथ्यात्मक रूप से इसे गलत बताया है। मिश्रा ने बुधवार को संसद भवन परिसर में कांग्रेस की गैरमौजूदगी वाले सपा बसपा गठबंधन से जुड़ी खबरों की सच्चाई के सवाल पर संवाददाताओं को बताया ‘‘यह कभी सच नहीं हो सकता है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है।’’ 

 

उल्लेखनीय है कि इससे जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्टों में सपा और बसपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर सहमति कायम होने के हवाले से गठबंधन की औपचारिक घोषणा अगले साल 15 जनवरी को बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर किये जाने की बात कही गयी है। मिश्रा ने इसकी सच्चाई को खारिज करते हुये कहा ‘‘जन्मदिन ऐसे नहीं मनाये जाते हैं। तथ्यात्मक रूप से यह गलत है।’’ इस बीच सपा ने भी गठबंधन को अंतिम रूप देने की बात को खारिज किया है। सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने कहा ‘‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एक सार्वजनिक मंच पर गठबंधन के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा था कि इस दिशा में दोनों दल जनता की भावनाओं को समझते हुये गंभीर रूप से प्रयासरत हैं लेकिन इसे अंतिम रूप देने में थोड़ा समय लगेगा।’’ 

 

यह भी पढ़ें: मायावती और अखिलेश ने 2019 के लिए किया गठबंधन, कांग्रेस को नहीं दी कोई सीट

 

तिवारी ने कहा कि इस तरह की कोई भी रिपोर्ट सच्चाई से रहित है जिसका कोई आधार नहीं है।बसपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस की गैरमौजूदगी वाले सपा बसपा गठबंधन को अमलीजामा पहनाने की बात को फिलहाल काल्पनिक बताते हुये कहा ‘‘दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत चल रही है। गठबंधन अवश्य होगा लेकिन अभी यह कहना मुमकिन नहीं है कि आने वाले समय में गठबंधन का स्वरूप क्या होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

Breaking News: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को उपराज्यपाल ने हटाया

Devendra Fadnavis ने एमवीए शासन के ‘घोटालों’ की सूची उजागर करने का वादा किया

Biden Administration कर रहा है अमेरिकी नागरिकों के फलस्तीन में रहने वाले परिजनों की मदद पर विचार

स्कूलों में बम होने की धमकी वाले झूठे संदेशों पर विश्वास न करें: Delhi Police