छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी बसपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2018

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की अगुवाई वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बसपा मुखिया मायावती ने यहां जोगी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह एलान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके जोगी ही इस गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। मायावती ने कहा कि गठबंधन को लेकर उनकी राय स्पष्ट है कि उनकी पार्टी किसी भी दल के साथ तभी गठबंधन करेगी जब उसे समझौते के तहत सम्माजनक संख्या में सीटें मिलें। साथ ही उसकी सोच बसपा की ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ की सोच से भी मेल खाती हो।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने इन दोनों बातों पर गम्भीरता से गौर करने के बाद छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। समझौते के तहत छत्तीसगढ़ की 35 सीटों पर बसपा और 55 सीटों पर जोगी की पार्टी चुनाव लड़ेगी। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए दोनों पार्टियां संगठित चुनाव अभियान चलाएंगी, जिसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार कर ली जाएगी।

 

मायावती ने कहा कि जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है तो वहां पिछले 15 साल से भाजपा की सरकार है। वहां उसने दलितों, गरीबों और आदिवासियों के लिये कोरी घोषणाओं के सिवा और कोई काम नहीं किया है। उनका तथा अजीत जोगी दोनों का ही मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की उपेक्षा को दूर करने के लिये एक मजबूत क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और नेतृत्व की आवश्यकता है।

 

जोगी ने इस मौके पर कहा कि बसपा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का छत्तीसगढ़ में मजबूत जनाधार है। दोनों दलों के साथ आने से इस राज्य के गरीब, दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक तथा मेहनतकश समाज संगठित होगा।

 

प्रमुख खबरें

Firozabad Lok Sabha Seat: कांच के शहर में किसकी होगी ठाठ, सपा के समक्ष गढ़ बचाने की चुनौती

Poonch Terror Attack Update: पहली बार सामने आए पुंछ के आतंकी, रखा 20 लाख का इनाम

Sri Lanka के जाफना और तमिलनाडु के Nagapattinam के बीच नौका सेवा फिर से शुरू होगी

बच्चों के क्लासरूम में लगी AC का खर्चा भी माता-पिता को ही भरना होगा, दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला