By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा में पेश किया जाने वाला राज्य का बजट नये उत्तर प्रदेश में ‘‘रामराज्य’’ की नींव रखेगा। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट हुई।
आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नये उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की नींव रखेगा। जय श्री राम!’’ राज्य का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाना है।