बंगाल विधानसभा में पेश हुआ 3.21 लाख करोड़ का बजट, गरीबों के लिए ममता सरकार का बड़ा तोहफा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3.21 लाख करोड़ रुपये का बजट शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहिष्कार के बीच पेश किए गए इस बजट में अगले वित्त वर्ष में 1,98,047 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान जताया गया है।

इसे भी पढ़ें: बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा; निफ्टी 16,600 के पार

इसके साथ ही राज्य सरकार ने 1,14,958 करोड़ रुपये का सार्वजनिक ऋण जुटाने का भी प्रस्ताव रखा है। वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजीगत व्यय 33,144 करोड़ रुपये रहने का अनुमान इस बजट में जताया गया है। इसके अलावा 2,26,326 करोड़ रुपये का राजस्व व्यय भी होने की संभावना जताई गई है। बजट में बैटरी एवं सीएनजी से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण शुल्क से छूट और दो साल के पथ कर (रोड टैक्स) से रियायत देने का भी ऐलान किया गया है।

प्रमुख खबरें

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत