Bulldozer Action On Ayodhya Rape Accused House: समाजवादी पार्टी नेता मोइद खान का घर तोड़ने पहुंचा काबुलडोजर, बुलडोजर, एक्शन में सीएम योगी

By अभिनय आकाश | Aug 03, 2024

2 अगस्त को अयोध्या रेप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान की संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच यूपी सरकार ने थाना और चौकी प्रभारियों को भी निलंबित कर दिया है। इससे पहले आज अयोध्या गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने छापा मारा। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी में बन रहे उत्पादों की जांच के आदेश दिए। मोइद खान 'एवन बेकरी' नाम से एक बेकरी चलाते हैं जो भदरसा में स्थित है। 

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Rape Case: एक्शन में CM Yogi, SHO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड, पीड़िता की मां से भी मिले

बता दें कि अयोध्या के भदरसा इलाके में गैंग रेप पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी अचानक हरकत में आ गई। केस दर्ज करने में देरी और त्वरित कार्रवाई न करने के आरोप में जहां पुलिस चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मोइद की संपत्ति की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी चाहे किसी भी दल का हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में सपा पर जमकर बरसे CM Yogi, बोले- अपराधियों को गोली नहीं मारेंगे तो क्या माला पहनाएंगे?

2 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में एक नया मामला दर्ज किया। कोतवाली नगर क्षेत्र में दर्ज मामले में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति पर पीड़ित परिवार को मामला निपटाने के लिए धमकी देने का आरोप है।


प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका