By अभिनय आकाश | Aug 03, 2024
2 अगस्त को अयोध्या रेप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान की संपत्ति पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी. इस बीच यूपी सरकार ने थाना और चौकी प्रभारियों को भी निलंबित कर दिया है। इससे पहले आज अयोध्या गैंग रेप मामले के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने छापा मारा। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी में बन रहे उत्पादों की जांच के आदेश दिए। मोइद खान 'एवन बेकरी' नाम से एक बेकरी चलाते हैं जो भदरसा में स्थित है।
बता दें कि अयोध्या के भदरसा इलाके में गैंग रेप पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी अचानक हरकत में आ गई। केस दर्ज करने में देरी और त्वरित कार्रवाई न करने के आरोप में जहां पुलिस चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी मोइद की संपत्ति की जांच शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी चाहे किसी भी दल का हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
2 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या में 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में एक नया मामला दर्ज किया। कोतवाली नगर क्षेत्र में दर्ज मामले में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति पर पीड़ित परिवार को मामला निपटाने के लिए धमकी देने का आरोप है।