इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर

By अर्चित गुप्ता | Mar 24, 2018

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका न गंवाएं। देश की 2 बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स रामनवमी के पहले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। अमेजन और फ्लिपकार्ट की ये सेल 24 मार्च तक है।

अमेजन पर सैमसंग कार्निवल:

अमेजन पर सैमसंग कार्निवल सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में On7 Prime, On7 Pro,  Galaxy Note 8 के आलावा और भी कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं। अमेजन पर सैमसंग कार्निवल 21-24 मार्च तक चलेगा। आइये जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

 

सैमसंग गैलेक्सी On7 Prime:

32 जीबी स्टोरेज से लैस On7 Prime 12,990 रुपये की जगह 9,490 रुपये में मिल रहा है। जबकि 64 जीबी वाला On7 Prime 14,990 रुपये की जगह 11,490 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं On7 Prime पर 1,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

 

सैमसंग गैलेक्सी Note 8:

अमेजन की सेल पर आपको यह बेहतरीन स्मार्टफोन 59,990 रुपये में मिलेगा। मार्केट में इस फोन की कीमत 67,900 है लेकिन सिर्फ अमेजन पर आपको यह स्मार्टफोन 8,000 रुपए सस्ता मिल रहा है।

 

सैमसंग On7 Pro:

सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर 2,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद यह फोन 6,990 रुपये में मिल रहा है।

 

सैमसंग गैलेक्सी A8+:

सैमसंग के इस जबरदस्त स्मार्टफोन की मार्केट में 32,990 रुपये कीमत है लेकिन अमेजन की इस सेल में आपको यह स्मार्टफोन 28,990 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स को 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सेंज ऑफर भी मिल रहा है।

 

सैमसंग गैलेक्सी C9 Pro:

फोन की असल कीमत 36,990 रुपये है। डिस्काउंट के बाद यह फोन आपको 28,489 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फोन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सेंज ऑफर भी मिल रहा है।

 

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा शानदार एक्सचेंज ऑफर:

 

फ्लिपकार्ट ने ‘सुपर वेल्यू वीक’ सेल पेश की है जिसमे कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट के अलावा कई एक्सचेंज, बायबैक और नो कोस्ट ऑन ईएमआई जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की ये सेल 24 मार्च तक चलेगी। सुपर वेल्यू वीक’ सेल में आपको लेनोवो, ओप्पो, हॉनर, मोटो के आलावा और भी कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील मिलेगी। कुछ स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट 50% तक बायबैक गारंटी दे रहा है, जिसमें Google Pixel 2XL, VivoV7 Plus, Mi Mix 2S, Moto X4 (64GB) and Galaxy S8 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

 

OPPO F3: 

OPPO F3 की कीमत 16990 रुपये है। इस फोन पर ऑनलाइन 16000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

 

HONOR 9 लाइट:

HONOR 9 लाइट की कीमत 14999 रुपये है। 14999 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन पर आपको 14000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस तरह यह फोन पूरी कीमत मिलने पर 999 रुपये में आपका हो सकता है।

 

नो कॉस्ट ऑन ईएमआई:

फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन की खरीदारी पर कस्टमर्स को नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑफर कर रहा है, जो बजाज फिंज़र्व की ओर से दिया जा रहा है।

 

-अर्चित गुप्ता

प्रमुख खबरें

Maharashtra के सांगली में एहतियात के तौर उतरा गया सेना का हेलीकॉप्टर, कोई हताहत नहीं

Delhi के करावल नगर में चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या

Sawai Madhopur में सड़क हादसे में कार में सवार परिवार के छह लोगों की मौत

राहुल गांधी ने रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरकर अपनी बहन का हक छीना: Mohan Yadav