दिग्गज एक्‍ट्रेस रेखा का बंगला किया गया सील, सिक्‍योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव

By रेनू तिवारी | Jul 12, 2020

बॉलीवुड के लिए ये साल काफी दुखद रहा हैं। साल 2020 में जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा हैं वहीं बॉलीवुड से लगातार दुखद खबरे सुनने में आ रही हैं। बॉलीवुड से एक और दुखद खबर आयी कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरल का संक्रमण हो गया हैं। अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया से दी हैं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ और बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं दूसरी तरह दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के बंगले को भी सील कर दिया गया हैें। खबर है कि रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ट कोरोना पॉजिटिव निकला हैें जिसके बाद बीएमसी ने रेखा के बंगले को सील कर दिया हैं। बांद्रा बैंडस्‍टैंड स्थित उनके बंगले पर बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन का नोटिस लगा दिया है। इसके बाद रेखा के कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने की भी खबरें है। फिलहाल रेखा की  क्या रिपोर्ट हैं इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं हैं।  

इसे भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस खबर के आने के बाद हर कोई अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हैं। सोनम कपूर, महेश बाबू, अमिषा पटेल सहित तमाम बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म गुलाबो-सिताबों में नजर आये थे। अमिताभ ने इस फिल्म में पहली बार अयुष्मान खुराना के साथ काम किया था। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीजियो पर रिलीज किया गया था। इसके अलावा अभी अमिताभ कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिनकी शूटिंग लॉकडाउन के कारण रुकी हुई थी।

 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र का स्वाभिमान तोड़ना चाहती है बीजेपी, आदित्य ठाकरे बोले- CM के बीमार होने पर हुई पार्टी तोड़ने की कोशिश

Summer Skin Care Tips: गर्मियों की तेज धूप से अपनी त्वचा की करे देखभाल, फॉलो करें ये 5 टिप्स

मेरी बेटी ने बल्ला उठाना शुरू कर दिया... विराट कोहली ने बताया वामिका को बल्ले से है प्यार

Raebareli में Sonia Gandhi की भावुक अपील, बोलीं- मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, राहुल निराश नहीं करेंगे