केरल की राजधानी में महिला का जला हुआ शव मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

केरल में तिरुवनंतपुरम के कैमनम में एक खाली जगह पर 50 वर्षीय महिला का जला हुआ शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। करमना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। इलाके में तलाशी लेने पर जला हुआ शव बरामद हुआ।

महिला के चचेरे भाई ने शव की पहचान की तथा यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि यह हत्या है या आत्महत्या। चचेरे भाई ने एक टीवी चैनल को बताया कि मृतका के उस इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध थे।

उसने बताया कि उसके परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था, इसलिए वह एक छात्रावास में रह रही थी। चचेरे भाई ने संदेह जताया कि उसकी मौत में कुछ रहस्य है और कहा कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती। उन्होंने कहा, पुलिस को जांच कर इसका पता लगाने दीजिए। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद वे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील