आगरा में पिकअप वैन में बस ने मारी टक्कर; तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2025

उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक बस ने पिकअप वैन में को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार देर रात एक बजे तब हुआ जब 30 श्रमिकों को ले जा रही पिकअप वैन के चालक को कोहरे के कारण मगोर्रा गांव के पास बना कट दिखाई नहीं दिया और चालक ने कट के आगे जाकर पिकअप को अचानक ब्रेक लगाकर पीछे करने का प्रयास किया और इसी दौरान पीछे से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में वैन दो हिस्सों में बंट गई।

उन्होंने बताया कि बस पिकअप गाड़ी को करीब 100 मीटर घसीटते ले गई। अछनेरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौत हुई है तथा कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सिंह बताया कि कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार केबाद छुट्टी दी गई है। एसीपी के मुताबिक पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा दोपहर में लोगों ने सड़क पर जाम लगाया था, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटा दिया गया।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा