By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016
बीजिंग। पश्चिमोत्तर चीन के शान्शी प्रांत में एक बस का अपहरण करके उसमें आग लगा दी गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी। शान्शी की राजधानी शिआन शहर में फुझोउ यिनचुआन राजमार्ग पर एक सुरंग के प्रवेश के निकट गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर यह घटना हुई।
सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक जांच जारी रहने का हवाला देते हुए इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक आतंकवादी कृत्य था या इसे असंतुष्ट लोगों ने अंजाम दिया है।