मलेशिया में किडनेप हुए दो भारतीयों को मुक्त कराया गया: स्वराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2018

नयी दिल्ली। व्यापार के सिलसिले में मलेशिया गए एवं वहां अगवा किये गये दो भारतीयों को मुक्त करा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रात बताया कि व्यापार के सिलसिले में मलेशिया गये रोहन प्रकाश वैद्य (36) और कौस्तुभ प्रकाश वैद्य (31) का तीन अगस्त, 2018 को अपहरण हो गया था।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे उच्चायुक्त मृदुल कुमार और उनकी टीम के प्रयासों से मलेशिया की पुलिस ने दोनों भारतीय नागरिकों को छह अगस्त, 2018 को मुक्त करा लिया। स्वराज ने कहा कि एमवी महर्षि वामदेव के चालक दल के दो सदस्यों रोहित पाल और रिषभ गुप्ता को भी वापस लाया जा रहा है।

वहीं, ठाणे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने भी बताया कि ताजा सूचनाओं के अनुसार, दोनों को मुक्त करा लिया गया है और वे जल्दी ही वापस लौटेंगे।

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress