अयोध्या में कारोबारियों ने सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2021

अयोध्या के कारोबारियों और दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के विरोध में बृहस्पतिवार को अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा।

कारोबारी फैजाबाद शहर के प्रवेश स्थल सादतगंज से सरयू नदी के किनारे नया घाट तक की 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या: संतों ने बॉलीवुड कलाकारों द्वारा की जाने वाली रामलीला के आयोजन पर रोक की मांग उठायी

 

स्थानीय कारोबारियों के संघ के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे करीब 800 दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर स्थानीय कारोबारियों की दुकानें आयोध्या की मुख्य सड़क पर है और इस चौड़ीकरण से उन्हें हटना पड़ेगा।’’

स्थानीय प्रशासन ने गुप्ता के खिलाफ कथित तौर पर अवैध वाटर प्यूरीफायर संयंत्र चलाने और सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA