Sai Baba Ki Aarti: साईं बाबा की आरती करने से पूरी होती है हर मनोकामना, बनते हैं बिगड़े हुए सभी काम

By अनन्या मिश्रा | Feb 06, 2025

गुरुवार का दिन साईं बाबा के उपासकों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन जातक साईं बाबा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही साईं बाबा के निमित्त गुरुवार का व्रत करते हैं। संध्याकाल में आरती कर फलाहार ग्रहण करते हैं। साईं मंदिर में गुरुवार के दिन भक्तों को भारी भीड़ देखने को मिलती है। जातक इस दिन व्रत कर साईं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

धार्मिक मान्यता है कि बाबा के दर पर आने वाले भक्त की हर मनोकामना जरूर पूरी होती है और उनके सभी बिगड़े काम बनते हैं। ऐसे में अगर आप भी साईं बाबा की कृपा और आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन विधि-विधान से साईं बाबा की पूजा करें और आरती करें।

इसे भी पढ़ें: Anant Kaal Sarp Yog: कुंडली में अनंत कालसर्प योग होने पर बदतर हो जाता है जीवन, जानिए कब और कैसे लगता है ये दोष


साईं बाबा की आरती

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

भक्तजनों के कारण, उनके कष्ट निवारण॥


शिरडी में अव-तरे, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥


दुखियन के सब कष्टन काजे, शिरडी में प्रभु आप विराजे।

फूलों की गल माला राजे, कफनी, शैला सुन्दर साजे॥


कारज सब के करें, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥


काकड़ आरत भक्तन गावें, गुरु शयन को चावड़ी जावें।

सब रोगों को उदी भगावे, गुरु फकीरा हमको भावे॥


भक्तन भक्ति करें, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥


हिन्दु मुस्लिम सिक्ख इसाईं, बौद्ध जैन सब भाई भाई।

रक्षा करते बाबा साईं, शरण गहे जब द्वारिकामाई॥


अविरल धूनि जरे, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥


भक्तों में प्रिय शामा भावे, हेमडजी से चरित लिखावे।

गुरुवार की संध्या आवे, शिव, साईं के दोहे गावे॥


अंखियन प्रेम झरे, ॐ जय साईं हरे।

ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे॥


ॐ जय साईं हरे, बाबा शिरडी साईं हरे।

शिरडी साईं हरे, बाबा ॐ जय साईं हरे॥


श्री सद्गुरु साईंनाथ महाराज की जय॥


साईं बाबा की आरती

आरती श्री साई गुरुवर की परमानन्द सदा सुरवर की ।

जाके कृपा विपुल सुख कारी दुःख शोक संकट भ्ररहारी।।


शिर्डी में अवतार रचाया चमत्कार से तत्व दिखाया।

कितने भक्त शरण में आए वे सुख़ शांति निरंतर पाए ।।


भाव धरे जो मन मैं जैसा साई का अनुभव हो वैसा।

गुरु को उदी लगावे तन को समाधान लाभत उस तन को।।


साईं नाम सदा जो गावे सो फल जग में साश्वत पावे।

गुरुवार सदा करे पूजा सेवा उस पर कृपा करत गुरु देवा।।


राम कृष्ण हनुमान रूप में दे दर्शन जानत जो मन में।

विविध धरम के सेवक आते दर्शनकर इचित फल पाते।।


जय बोलो साई बाबा की ,जय बोलो अवधूत गुरु की।

साई की आरती जो कोई गावे घर में बसी सुख़ मंगल पावे ।।


अनंत कोटि ब्रह्मांड नायक राजा धिराज योगी राज ,जय जय जय साई बाबा की।।

प्रमुख खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं