Bypoll Results 2025 Update | उपचुनाव की मतगणना जारी, गुजरात की 2 सीटों पर भाजपा आगे, नीलांबुर में कांग्रेस, लुधियाना पश्चिम में आप आगे

By रेनू तिवारी | Jun 23, 2025

कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) केरल के नीलांबुर में आगे चल रही है, जबकि पंजाब के लुधियाना पश्चिम में आप ने बढ़त बना ली है, ऐसा शुरुआती रुझानों से पता चलता है। पश्चिम बंगाल के कालीगंज में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं, जबकि गुजरात के कादी और विसावदर में भाजपा आगे चल रही है - जहां वह 18 साल का मिजाज तोड़ने की उम्मीद कर रही है। चार राज्यों की पांच सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सोमवार को शुरू हुई। गुजरात की दो सीटों - विसावदर और कादी विधानसभा सीटों - और पंजाब (लुधियाना पश्चिम), बंगाल (कालीगंज) और केरल (निलांबुर) में एक-एक सीट के लिए 19 जून को उपचुनाव हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: 'नेतन्याहू ने 'गंदे काम' के लिए किया ट्रम्प का इस्तेमाल', सेना लेगी भयानक बदला! समय और जगह ईरान तय करेगा | Middle East conflict


लुधियाना पश्चिम उपचुनाव : शुरुआती रुझान में ‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा आगे

पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु से 1,269 मतों के अंतर से आगे हैं। पहले चरण की मतगणना के बाद अरोड़ा को 2,895 और आशु को 1,626 वोट मिले हैं। भाजपा के जीवन गुप्ता 1,117 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस विधानसभा सीट पर 19 जून को हुए उपचुनाव के लिए मतों की गिनती यहां खालसा कॉलेज फॉर वुमेन में स्थापित एक केंद्र में सुबह आठ बजे शुरू हुई। ‘आप’ के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी और यहां चुनाव आवश्यक हो गया था। उपचुनाव में 51.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 64 प्रतिशत मतदान से काफी कम है। उपचुनाव के लिए 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

 

इसे भी पढ़ें: अब होगी भयनक तबाही! अमेरिका के एक्शन से बौखलाया ईरान, ट्रंप ने जारी की चेतावनी | Iran-Israel War & US Bombings |

 

पश्चिम बंगाल में कालीगंज सीट पर हुए उपुचनाव के लिए मतगणना जारी

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘कालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई।’’ कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को हुआ था और 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। फरवरी में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। उनकी बेटी अलीफा अहमद (38) ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से किस्मत आजमाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन से चुनाव मैदान में हैं।


नीलांबुर उपचुनाव की मतगणना जारी, यूडीएफ को शुरुआती बढ़त

उत्तरी केरल में नीलांबुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतों की गिनती शुरू हो गई, जहां सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस पार्टी नीत विपक्षी दलों के गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के बीच कड़ा मुकाबला है। मतगणना सुबह आठ बजे चुंगथारा मार्थोमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुरू हुई। मतगणना के शुरुआती रुझानों में यूडीएफ उम्मीदवार आर्यदान शौकत को मामूली बढ़त मिल रही है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, उसके बाद सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की गई। इस सीट पर 19 जून को मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान 263 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 19 दौर में मतगणना होगी। नीलांबुर सीट विधायक पी. वी. अनवर के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी।


गुजरात उपचुनाव: विसावदर और कडी विधानसभा सीट के लिए मतगणना

गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को मतगणना जारी है। अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने बताया कि मतों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे। तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में विसावदर सीट रिक्त हो गई थी। विसावदर उपचुनाव के लिए भाजपा ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा। आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को चुनाव मैदान में उतारा। अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी निर्वाचन क्षेत्र भाजपा विधायक करसन सोलंकी के फरवरी में निधन से रिक्त हुआ है। भाजपा ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया है। रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में भाजपा के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे। विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला रहा। इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं।


प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन