भारत की मदद को आगे आया क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया, 50 हजार डॉलर करेगा दान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2021

मेलबर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत में तबाही मचा रही कोविड-19 की दूसरी लहर से लड़ाई के समर्थन में सोमवार को 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर देने का वादा किया और साथ ही अपने खिलाड़ी संघ तथा यूनिसेफ के साथ मिलकर और राशि जुटाएगा। पिछले कुछ हफ्तों से भारत में रोजाना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और इस दौरान प्रतिदिन चार लाख से अधिक मामले भी सामने आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रोजाना मरने वालों का आंकड़ा भी तीन हजार से अधिक है। सीए ने बयान में कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोविड-19 संकट में भारत की अपील का समर्थन करेगा और क्रिकेट आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ और यूनिसेफ आस्ट्रेलिया साझेदारी करके जरूरी कोष जुटाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, KL राहुल की होगी सर्जरी; मयंक अग्रवाल करेंगे टीम की अगुवाई

बयान के अनुसार, ‘‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से फैली तबाही से दुखी है, ऐसा देश जिसके साथ आस्ट्रेलियाई लोगों की मजबूत मित्रता और रिश्ते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया 50 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर का शुरुआती योगदान देगा और आस्ट्रेलियाई लोगों को प्रोत्साहित करेगा कि वे कोविड-19 के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया के अहम समय में दिल खोलकर योगदान दें।’’ सीए ने कहा, ‘‘यूनिसेफ आस्ट्रेलिया भारत में कोविड-19 संकट के समय गंभीर रूप से बीमार मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में आक्सीजन संयंत्र, काफी अधिक प्रभावित जिलों में परीक्षण उपकरण उपलब्ध कराने और कोवेक्स पहल के जरिए कोविड-19 टीके के वितरण में मदद के लिए काम करेगा। ’’ आस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रमुख खबरें

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को ना हमारी आस्था की परवाह है और ना ही देशहित की, विपक्ष पर बरसे PM Modi

क्या युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं रूस-अमेरिका? पश्चिमी देशों के खिलाफ पुतिन का परमाणु अभ्यास

IPL 2024: MI के कोच पोलार्ड का बयान, कहा- बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं