कैडेट विश्व चैंपियनशिप: भारतीय पहलवान तनु और प्रिया ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2021

बुडापेस्ट। भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया। उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी। प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 . 0 से हराकर खिताब जीता।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympic Update: तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, देश-विदेश से पहुंचे खिलाड़ी

अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते। भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की। वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा। भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा