Tokyo Olympic Update: तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, देश-विदेश से पहुंचे खिलाड़ी

Tokyo Olympic Update

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां के हनेदा हवाई अड्डे पर पहुंचे। पिछले गुरुवार को जोकोविच ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि उन्होंने अपनी टिकट (जापान की) आरक्षित करा ली है और उन्हें तोक्यो खेलों में सर्बिया का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

तोक्यो ओलपिंक 23 जुलाई से शुरू होना वाला है। आपको बता दें कि तोक्यो ओलपिंक 2021 का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को जापान की राजधानी के नवनिर्मित नेशनल स्टेडियम में होगा जबकि समापन समारोह 8 अगस्त 2021 को उसी स्थान पर होगा। तोक्यो 2020 का उद्घाटन समारोह स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे से यानी भारतीय मानक समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा। 

-तोक्यो ओलपिंक के लिए भारतीय पिस्टल निशानेबाज ने बनाई दमदार योजना 

शूटिंग रेंज में तीन महीने से कम अभ्यास के दौरान कोच रौनक पंडित और मनु भाकर ने एक योजना बनायी है जिससे इस युवा पिस्टल निशानेबाज की ओलंपिक में पोडियम स्थान हासिल करने की उम्मीद बनी हुई है।  

 -तोक्यो ओलंपिक से दूर बायो बबल में हैं ओलंपिक साइकिलिस्ट 

तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बजट में कटौती के लिये साइकिलिंग स्पर्धायें शहर से ढाई घंटे दूर इजु में कराने का फैसला लिया था तो किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कोरोना महामारी के बीच यह साइकिलिस्टों के लिये वरदान साबित होगा। 

 -भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को बुधवार को तोक्यो ओलंपिक में मुश्किल ड्रा मिला 

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों को बुधवार को तोक्यो ओलंपिक में मुश्किल ड्रा मिला जिसमें शरत कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी को शुरूआती मुकाबले में ही तीसरी वरीय जोड़ी से भिड़ना होगा। 

 -स्वीडन ने ओलंपिक महिला फुटबॉल में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज अमेरिका को हराया

स्टिना ब्लैकस्टेनियस के दो गोल के दम पर स्वीडन ने ओलंपिक महिला फुटबॉल में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज अमेरिका को बुधवार को 3-0 हराकर 44 मैचों के उसके अजेय क्रम को तोड़ दिया।  

 केवल 20 मिनट ही अभ्यास कर पाई भारतीय 10 मीटर एयर राइफल की टीम

 भारत के 10 मीटर एयर राइफल के निशानेबाजों को शूटिंग रेंज पर केवल 20 मिनट तक अभ्यास करने का मौका मिला

 -तोक्यो पहुंचे नोवाक जोकोविच, 'गोल्डन स्लैम' पर टिकी है नजर

 विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां के हनेदा हवाई अड्डे पर पहुंचे। पिछले गुरुवार को जोकोविच ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि उन्होंने अपनी टिकट (जापान की) आरक्षित करा ली है और उन्हें तोक्यो खेलों में सर्बिया का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

-तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, जापान ने सॉफ्टबॉल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

मेजबानी जापान ने सॉफ्टबॉल में आस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से शिकस्त दी

-विंबलडन चैंपियन और विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक के लिए पहुंची जापान

दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी ओलंपिक में भाग लेने के लिए सोमवार को जापान पहुंचीं

 दिल्ली में भव्य विदाई के बाद तोक्यो पहुंचा भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था

भारतीय दल का 88 सदस्यीय पहला जत्था तोक्यो पहुंचा

 ओलंपिक के लिए भारत से खिलाड़ियों का पहला दल टोक्यो के लिए रवाना, खेल मंत्री ने कहा- ऑल द बेस्ट

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले आठ खेलों के भारतीय खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों को कहा ऑल द बेस्ट

 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़