राफेल मामले में कैग रिपोर्ट सरकार के लिए कृपांक: अहमद पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने राफेल सौदे से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि रिपोर्ट के जरिए सरकार को इस मामले में कृपांक देने की कोशिश हुई है। पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘राफेल सौदे पर कैग रिपोर्ट उस परीक्षा की तरह है जिसमें शिक्षक किसी छात्र को उत्तीर्ण होने के लिए तय न्यूनतम अंक हासिल कराने के लिए सभी नियमों को बदल देता है। इस तरह से कोई परीक्षा पास करना अधिकृत रूप से नकल कराना हुआ।’

इसे भी पढ़ें : क्या लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं आने पर विपक्ष में बैठेगी भाजपा

उन्होंने कहा कि गुजराती में हम इसे कृपा गुण (कृपांक) कहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर कैग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए बुधवार को कहा था कि इसमें वार्ताकारों की असहमति वाली टिप्पणियां नहीं हैं और उन्हें इस रिपोर्ट का इसके कागज (जिस पर यह लिखी गयी है) जितना भी महत्व नजर नहीं आता। गौरतलब है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने फ्रांस की दसाल्ट के साथ जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन संप्रग सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है। हालांकि, रिपोर्ट में इन विमानों की कीमतों का जिक्र नहीं है।

प्रमुख खबरें

मेरे पिता को उनकी मां से विरासत में संपत्ति नहीं, शहादत मिली : Priyanka Gandhi

Ruchira Kamboj In United Nations | पाकिस्तान के ट्रैक रिकॉर्ड पर कंबोज ने उठाए सवाल, भारत को कहा सभी धर्मों का देश

न्यायिक अधिकारियों को एडीजे के रूप में पदोन्नति से संबंधित याचिका पर न्यायालय में फैसला सुरक्षित

रेलगाड़ियों के चालकों को भोजन व शौच के लिए अल्प अवकाश देने को लेकर उच्च स्तरीय समिति गठित