क्या लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं आने पर विपक्ष में बैठेगी भाजपा: कांग्रेस

bjp-will-sit-in-opposition-if-there-is-no-absolute-majority-says-congress
[email protected] । Jan 30 2019 8:26PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने यह भी सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री का आशय यह है कि आगाामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 272 से कम सीटें मिलती है तो वह विपक्ष में बैठेगी?

नयी दिल्ली। गठबंधन सरकारों से प्रगति बाधित होने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को उन पर पलटवार किया और कहा कि अगर उनकी नजर में गठबंधन सरकारें ठीक ढंग से काम नहीं करतीं तो भाजपा को बिहार, महाराष्ट्र और गोवा की सरकारों से अलग हो जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने यह भी सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री का आशय यह है कि आगाामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 272 से कम सीटें मिलती है तो वह विपक्ष में बैठेगी?

इसे भी पढ़ें: त्रिशंकु संसद नाम की बीमारी ने 30 साल तक बाधित किया देश का विकास

पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि गठबंधन सरकारें सही ढंग से काम नहीं करतीं तो भाजपा बिहार, महाराष्ट्र और गोवा की सरकारों से अलग क्यों नहीं हो जाती? उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि गोवा, बिहार, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में जनादेश की चोरी करने की कोशिश के बाद उन्होंने सबक सीखा है।’ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा कि यह भी याद रखना चाहिए कि पिछले 15 वर्षों के दौरान सबसे खराब आर्थिक प्रगति भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार के तहत रही है।

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी का दावा - नोटबंदी से किफायती दरों पर मकान खरीदना संभव हुआ

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि पिछले तीन दशकों में ‘त्रिशंकु संसद’ ने देश की प्रगति बाधित की। मोदी ने सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, त्रिशंकु संसदों के कारण भारत को 30 सालों तक अस्थिरता का सामना करना पड़ा, क्योंकि किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ। इससे देश का विकास बाधित हुआ। और इस स्थिति के कारण देश कई मोर्चों पर पीछे भी गया।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़