कॉल ड्रॉप: कंपनियों के साथ दूरसंचार मंत्री की बैठक एक को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2016

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा एक नवंबर को दूरसंचार कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में कॉल ड्रॉप की स्थिति की समीक्षा करेंगे और भविष्य की रूपरेखा तय करेंगे। दूरसंचार सचिव जेएस दीपक ने कहा कि मंत्री कॉल ड्रॉप के मुद्दे पर सीईओ के साथ बैठक करेंगे। एक बैठक पहले हो चुकी है। आगामी बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की रूपरेखा बनाई जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का कहना है कि कॉल ड्रॉप की स्थिति में सुधार हुआ है। इससे पहले इसी साल दूरसंचार कंपनियों ने कॉल ड्रॉप के मुद्दे के हल के लिए 100 दिन की कार्रवाई योजना सौंपी थी। आपरेटरों ने कार्रवाई योजना के तहत 60,000 बेस स्टेशन स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई थी। दीपक ने कहा कि हम इस योजना की समीक्षा करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप