Health Tips: क्या स्मोकिंग करने वाले भी कर सकते हैं ब्लड, जानिए डॉक्टरों की राय और शर्तें

By अनन्या मिश्रा | Sep 03, 2025

ब्लड डोनेट करना एक नेक और अच्छा काम है। ब्लड डोनेट करने की सलाह हर स्वस्थ व्यक्ति को दी जाती है, जिससे कि किसी जरूरतमंद को बचाया जा सके। वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जोकि नियमित रूप से ब्लड डोनेट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर व्यक्ति को ब्लड डोनेट करने के काबिल नहीं माना जाता है। खासकर उन लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए, जिनको किसी न किसी तरह की मेडिकल कंडीशन होती है, जैसे डायबिटीज आदि। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या स्मोक करने वाले स्वस्थ व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकते हैं।


जानिए एक्सपर्ट की राय

हम सभी इस बात को जानते हैं कि ब्लड डोनेट करना अच्छा बात है। लेकिन एचआईवी, एनीमिया और एसटीडी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। जहां तक यह सवाल है कि क्या स्मोक करने वाले लोग ब्लड डोनेट कर सकते हैं, तो एक्सपर्ट की मानें, तो स्मोक करने वाले ब्लड डोनेट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ कंडीशन होनी चाहिए। जैसे ब्लड डोनेट करने वाले को करीब 3-4 घंटे पहले और बाद में स्मोकिंग नहीं करना चाहिए। ध्यान रखें कि ब्लड डोनेट करने के बाद चक्कर आना, सिर घूमना और सिर भारी महसूस होना आदि समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Shallow Breathing At Night: रात में सांस रुकना गंभीर खतरे का संकेत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती


क्यों नहीं करना चाहिए ब्लड डोनेट

बता दें कि स्मोकिंग करने वाले लोगों को कैंसर का खतरा रहता है। अगर किसी स्मोकिंग करने के कारण ल्यूकेमिया या लिम्फोमा है। तो ऐसे लोगों को ब्लड डोनेट नहीं करना चाहिए। वहीं अगर किसी अन्य किस्म का कैंसर है, तो भी उनको अपना ट्रीटमेंट करवाने के एक साल तक ब्लड डोनेट करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।


स्मोकिंग करने वाले लोगों को लंग और हार्ट डिजीज का भी खतरा काफी ज्यादा होता है।


इन बातों का रखें ध्यान


बीपी का रखें ध्यान

स्मोकिंग करने वाले लोगों को ब्लड डोनेट करने से पहले अपना ब्लड प्रेशर जरूर चेक करवाना चाहिए। असल में, स्मोकिंग के कारण से अस्थाई रूप से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। अगर आप ब्लड डोनेट करने के दौरान ब्लड प्रेशर हाई है, तो उसकी अनदेखी न करें। ऐसी स्थिति में कुछ समय के लिए ब्लड डोनेट करने का प्लान ड्रॉप कर दें।


स्मोकिंग करने वालों को नियमित रूप से हेल्थ चेकअप करवाते रहना चाहिए। क्योंकि स्मोकिंग से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। ऐसे में इन लोगों को यह चेक करवाना चाहिए कि आपके लंग्स सही कंडीशन में हैं या नहीं। ओवर ऑल हेल्थ चेकअप करवाने के बाद ही ब्लड डोनेट करने की एलिजिबिलिटी चेक करें।

प्रमुख खबरें

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा

United States ने एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया