कनाडा ने युगल मुकाबले में रूस को 2-1 से हराया, फाइनल में स्पेन से होगा सामना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2022

सिडनी, (एपी) फेलिक्स ऑगर एलियासिमे और डेनिस शापोवालोव ने शनिवार को युगल मुकाबले में दानिल मेदवेदेव और रोमन सफीयुलिन की जोड़ी को 4-6 7-5 10-7 से शिकस्त दी जिससे कनाडा ने रूस पर 2-1 की जीत से पहली बार एटीपी कप फाइनल में प्रवेश किया। कनाडा का सामना अब रविवार को फाइनल में स्पेन से होगा।

शापोवालोव ने शुरूआती एकल जीतकर कनाडा को अच्छी शुरूआत करायी। लेकिन मेदवेदेव ने ऑगर एलियासिमे को हराकर बराबरी दिलायी। शुक्रवार को रोबर्टो बतिस्ता अगुट ने पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज पर 7-6 2-6 7-6 की जीत से स्पेन को फाइनल में पहुंचाया था। इससे पहले पाब्लो करेनो बुस्टा ने जान जिलिंस्की को 6-2 6-1 से हराकर स्पेन को बढ़त दिलायी थी।

प्रमुख खबरें

Russia Plane Crash: हवा में दो टुकड़ों में टूटा फिर पानी में समा गया रूस का प्लेन, 7 लोग थे सवार

भगवान को आराम कहां करने देते हैं, SC ने जताई नाराजगी, बांके बिहारी मंदिर पर अधिकारी-UP सरकार तलब

1597 पेज की चार्जशीट में लश्कर-TRF सहित 7 आरोपी, पड़ोसी देश की साजिश का पूरा ब्यौरा

जेन-जी आंदोलन के 3 माह बाद बाद ओली का शक्ति प्रदर्शन, आयोजित की विशाल रैली