इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों की वापसी से कनाडा चिंतित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू का कहना है कि इस्लामिक स्टेट में शामिल हुए नागिरकों की वापसी के बाद उनसे उत्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे से वह चिंतिंत हैं। त्रुदू ने इस्लामिक स्टेट में शामिल होकर कनाडा की आंतकरोधी कानून को तोड़नेवाले लोगों के खिलाफ कल संसद में मुकदमा चलाने की प्रतिज्ञा ली लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ऐसे लोगों को समाज से जोड़ने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, 'इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाले एक व्यक्ति के लौटने की जानकारी हमें मिली है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर स्थिति है। 'उन्होंने कहा, 'हम उन पर निगरानी रखने जा रहे हैं। आतंकवादी विचारधारा छोड़ने में भी हम उनकी मदद करने को तैयार हैं।’’ कनाडा के करीब 180 नागरिकों के इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की जानकारी है। साल 2016 में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 60 कनाडा लौट चुके हैं। कनाडा के कानून के तहत अभी तक देश लौटे सिर्फ दो लोगों पर ही आतंकविरोधी अधिनियम के तहत मुकदमा चला है।

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu