India Canada Relations: कनाड़ा की खुफिया एजेंसी ने लगाया नया आरोप, भारत बोला- लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना हमारी नीति नहीं

By अभिनय आकाश | Apr 06, 2024

भारत ने कनाडा के आम चुनावों में अपने हस्तक्षेप के आरोपों को "निराधार" कहकर दृढ़ता से खारिज कर दिया है और ओटावा पर पलटवार करते हुए कहा है कि इसके बजाय, वह नई दिल्ली के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया शुक्रवार को एक कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के बाद आई जिसमें दावा किया गया कि भारत और पाकिस्तान ने कनाडा में 2019 और 2021 के संघीय चुनावों में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, देश की जासूसी एजेंसी, कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) ने आरोप लगाया। यह पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर दोनों देशों के बीच चल रहे राजनयिक विवाद के बीच भी आया। 

इसे भी पढ़ें: भारत के दो कट्टर दुश्मनों में हो गई भिड़ंत, किस बात पर पाकिस्तान पर टूट पड़ा कनाडा

देश की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए कनाडा का संघीय आयोग 2019 और 2021 में भारत द्वारा चुनाव में हस्तक्षेप के दावों की जांच कर रहा है। रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए, विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने कनाडाई आयोग की जांच के बारे में मीडिया रिपोर्टें देखी हैं। हम कनाडाई चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के ऐसे सभी आधारहीन आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है। वास्तव में इसके विपरीत, यह कनाडा है जो हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan : बुशरा बीबी को जहर दिए जाने का कोई सबूत नहीं है : निजी चिकित्सक

कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (सीबीसी) ने बताया कि 2019 और 2021 के चुनावों में भारत, चीन, रूस और अन्य देशों द्वारा "संभावित हस्तक्षेप" की जांच कर रहे संघीय जांच आयोग के हिस्से के रूप में सीएसआईएस द्वारा चुनावी हस्तक्षेप का आरोप लगाने वाले अवर्गीकृत दस्तावेज़ पेश किए गए थे। 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील