भारत के दो कट्टर दुश्मनों में हो गई भिड़ंत, किस बात पर पाकिस्तान पर टूट पड़ा कनाडा

Canada attacked Pakistan
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Apr 5 2024 5:43PM

दस्तावेज में कहा गया कि कनाडा में पाकिस्तानी अधिकारियों ने कनाडा में पाकिस्तानी हितों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, संभवतः पाकिस्तानी मूल के कनाडाई राजनेताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है। पाकिस्तान के बारे में शेष भाग को संशोधित कर दिया गया है।

अगले साल कनाडा में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वहां पनप रहे खालिस्तानियों की वजह से काफी हंगामा देखने को भी मिल रहा है। लेकिन इन सब के बीच खालिस्तानियों के समर्थन से राजनीति करने वाले जस्टिन ट्रडो ने एक बार फिर अपने देश में चल रही दिक्कतों के लिए दूसरे देशों पर ऊंगली उठाना शुरू कर दिया है। इस बार भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान पर कनाडा ने बड़ा आरोप लगाया है। कनाडा की जासूसी एजेंसी ने कहा है कि पाकिस्तान देश में विदेशी हस्तक्षेप गतिविधि में शामिल हो सकता है। जून 2019 की वर्गीकृत ब्रीफिंग में पाकिस्तान का हवाला दिया गया था, जिसे कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) द्वारा संघीय चुनावी प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक संस्थानों में विदेशी हस्तक्षेप की सार्वजनिक जांच के लिए प्रस्तुत किया गया था, जिसकी अध्यक्षता न्यायमूर्ति मैरी-जोसी हॉग ने की थी। सीएसआईएस जनादेश और खतरा परिदृश्य शीर्षक वाले दस्तावेज़ में कनाडा में इस्लामाबाद की कथित विदेशी हस्तक्षेप (एफआई) गतिविधि की संभावित प्रकृति के बारे में जानकारी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan : बुशरा बीबी को जहर दिए जाने का कोई सबूत नहीं है : निजी चिकित्सक

दस्तावेज में कहा गया कि कनाडा में पाकिस्तानी अधिकारियों ने कनाडा में पाकिस्तानी हितों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, संभवतः पाकिस्तानी मूल के कनाडाई राजनेताओं को प्रभावित करने की कोशिश की है। पाकिस्तान के बारे में शेष भाग को संशोधित कर दिया गया है। इससे पाकिस्तान की संभावित एफआई संलिप्तता के बारे में नए खुलासे होते हैं, जो जांच में सामने आए हैं। कनाडा के सुरक्षा और खुफिया खतरों से चुनाव कार्य बल (SITE) TF के जुलाई 2021 के ब्रीफिंग दस्तावेज़ में भी पाकिस्तान का उल्लेख है, लेकिन उस अनुभाग की सभी प्रासंगिक जानकारी को संशोधित कर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गलत किया तो मिलेगा करारा जवाब, जयशंकर ने बीजेपी ही नहीं PoK पर पाकिस्तान को बताया पूरे देश का मिजाज

सीएसआईएस दस्तावेज़ ने कनाडा में एफआई गतिविधि को अंजाम देने वाले मुख्य अभिनेताओं की पहचान चीन और रूस के रूप में की है। हालाँकि, इसमें भारत और ईरान भी शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि सिख चरमपंथी खतरा, और कनाडा में सिख समुदाय की निगरानी करना, कनाडा में भारतीय अधिकारियों के लिए प्राथमिकता है। एसआईटीई टीएफ ने कहा कि भारत  राजनीतिक परिणामों को अपने पक्ष में करने के लिए अपने प्रवासी भारतीयों को शामिल करने में रुचि रखता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़