भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच जुलाई 2022 में होगा, कोरोना की वजह से हुआ था रद्द

By अनुराग गुप्ता | Oct 22, 2021

नयी दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट जुलाई 2022 में खेला जाएगा। भारत के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए थे लेकिन अब रद्द हुआ मुकाबला जुलाई 2022 में खेला जाना है। 

इसे भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: कमजोर ऑस्ट्रेलिया के साथ बुलंद साउथ अफ्रीका का होगा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर टिकी हैं सभी की निगाहें 

मैच का कार्यक्रम

भारत और इंग्लैंड के बीच में 5वां टेस्ट मुकाबला  1-5 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 7 से 10 जुलाई के बीच में होगा और 3 एकदिवसीय मुकाबले क्रमश: 12, 14 और 17 जुलाई को होंगे।  

गौरतलब है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद योगेश परमार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। इसी कारण से मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द कर दिया गया था। मैच रद्द होने के बाद सवाल खड़ा होने लगा कि क्या भारत 2-1 से सीरीज जीत गई या फिर सीरीज 2-2 से बराबर हो गई।

प्रमुख खबरें

Varanasi के विकास कामों को देखकर पर्यटक आश्चर्यचकित, Modi और Yogi सरकार की तारीफ की

मुंगारी में Akhilesh Yadav और Rahul Gandhi की संयुक्त रैली, दोनों नेताओं ने सुर से मिलाए सुर, BJP पर साधा निशाना

‘अगस्त 2019 के विश्वासघात’ का जवाब है लोगों की व्यापक भागीदारी : Omar Abdullah

West Bengal में लोगों ने लगातार तीसरी बार Modi सरकार बनने का जताया विश्वास