छावनी कोविड योद्धा संरक्षण योजना का रक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ, 10000 कर्मियों को मिलेगा बीमा कवर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक जीवन बीमा योजना का जारी किया जो देशभर के छावनी इलाकों में कार्यरत 10000 से अधिक कर्मियों को पांच-पांच लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करेगी। रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारतीय जीवन बीमा निगम के मार्फत लायी गयी सामूहिक जीवन बीमा येाजना ‘छावनी कोविड: योद्धा संरक्षण योजना’ का वेबिनार के दौरान सिंह ने जारी किया और उस दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति तथा सभी छावनी बोर्डों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री ने डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर के प्रस्तावित सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के दिए निर्देश

बयान के अनुसार सिंह ने यह भी कहा कि छावनी क्षेत्रों में आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई फासला नहीं होना चाहिए। मंत्रालय के मुताबिक इस नयी योजना से ‘सभी 62 छावनी बोर्डों में किसी दुर्भाग्यपूर्ण जानलेवा त्रासदी की स्थिति में 10000 से अधिक कर्मी पांच-पांच लाख रूपये के बीमा कवर से लाभान्वित होंगे।’’ बयान के अनुसार इस योजना से डॉक्टरों, अर्धचिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों समेत स्थायी एवं अनुबंधित कर्मी लाभान्वित होंगे।

प्रमुख खबरें

बुमराह को कब, कैसे खिलाना है, इसके लिए अक्ल चाहिए: रवि शास्त्री ने किस पर साधा सीधा निशाना

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत