By रेनू तिवारी | Sep 14, 2023
मार्वल की फिल्मों को पसंद करने वाली लड़कियों के बीच कैप्टन अमेरिका यानी की क्रिस इवांस (Chris Evans) काफी लोकप्रिय रहे हैं। जब कैप्टन अमेरिका रिलीज हुई थी तब उनके लुक की लड़कियां दीवानी हुआ करती थी। इवांस के प्रति दीवानगी तो आज भी लोगों में बरकरार है इसी लिए जब कैप्टन ने एवेंजर्स एंड गेम में थॉर का हथौड़ा उठाया को सिनेमाघरों में खुशी की चीख-पुकार मच गयी वहीं जैसे ही उन्हें लोगों ने आखिर में बूढ़े अवतार में देखा तो वगह निराश हो गये की अब आयरन मैन की तरह ही कैप्टन अमेरिका का सफर भी खत्म हो गया।
अब हम आपको कैप्टन अमेरिका से जुड़ी एक खुशखबरी देना चाहते हैं। है तो यह खुशखबरी लेकिन कुछ लड़कियों का दिल भी इसे सुनकर टूटने वाला है। क्रिस इवांस उर्फ कैप्टन अमेरिका ने शादी कर दी है। पेज छह के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आयी है उसके अनुसार 'एवेंजर्स' स्टार ने अपने बोस्टन-क्षेत्र के घर में एक अंतरंग समारोह के दौरान अभिनेत्री अल्बा बैप्टिस्टा (Alba Baptista) से शादी कर ली।
आउटलेट का कहना है कि शादी को काफी प्राइवेट रखा गया और इस शादी में केवल खास मेहमान और दोस्त ही शामिल हुए हैं। 42 वर्षीय एवेंजर्स स्टार ने 26 वर्षीय वॉरियर नन अभिनेत्री के साथ जिंदगी बिताने का वादा किया।