अंतर्कलह को सुलझाने के लिए कैप्टन और सिद्धू दिल्ली बुलाए गए, 20 को होगी आलाकमान के साथ बैठक

By अंकित सिंह | Jun 16, 2021

पंजाब में कांग्रेस की अंदरूनी कलह सुलझती नजर नहीं आ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस आलाकमान अब एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। सूत्र यह दावा कर रहे है कि कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के 20 बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है। इन 20 बड़े नेताओं में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं। आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी और अंतर्कलह सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक कमेटी का गठन किया था। वह कमेटी फिलहाल ऐसा लगता है कि पंजाब कांग्रेस की समस्या का निवारण नहीं कर पाई है।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया-जितिन के बाद अब सिद्धू और पायलट की बारी, क्या पर्दे के पीछे हो रही तैयारी?


कमेटी के सुझाव पर आलाकमान की ओर से सिद्धू को दिए गए प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं। सिद्धू अब भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं किस से सिद्धू कहीं से भी कैप्टन अमरिंदर के अधीन काम करना नहीं चाहते। दूसरी ऐर प्रताप सिंह बाजवा भी कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले रखा है।

प्रमुख खबरें

हरियाणा में बस में आग लगने से लोगों की मौत होने का समाचार अत्यंत दुखद : Droupadi Murmu

महिला पर अत्याचार का किसी को नहीं अधिकार, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में भड़के कांग्रेस नेता ने कर दी ये मांग

जिद्दी से जिद्दी पेट की चर्बी होगी दूर, बस पिएं जामुन और दालचीनी की ड्रिंक, नोट करें रेसिपी

Shivling Puja: भगवान शिव और मां पार्वती के अलावा शिवलिंग पर विराजते हैं ये देवी-देवता, आप भी लें आशीर्वाद