हरदोई में पेड़ से कार टकराई, पिता-पुत्र की मौत, तीन बच्चों समेत छह अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

हरदोई। हरदोई जिले के सवायजपुर कोतवाली थाना इलाके में बिल्हौर कटरा राजमार्ग पर एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से पिता-पुत्र की मौत हो गई और तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पशु के सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार रहीस खान (65) व उसका बेटा शाकिब (45) की मृत्यु हो गई। 

 

इसे भी पढ़ें: जनता की भावनाओं को समझते ही ‘400 पार’ का नारा भूल गयी भाजपा : Akhilesh Yadav


पुलिस ने बताया कि इसके अलावा इसी परिवार के शरीफ खान (35), शाकिब की पत्नी मैसर खान (43), नूही (32), हकीम (आठ), रुमाना (नौ) तथा शिज़ा (एक)गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से उन्हें जिला चिकित्सालय, हरदोई रेफर कर दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.44 प्रतिशत मतदान

Interview: हाल की घटनाओं को पर्यावरण का बदलना न समझे, उसे कुदरत के रौद्र रूप में महसूस करें- जलपुरुष राजेंद्र सिंह

IPL 2024: DC की हार के बाद सौरव गांगुली ने विराट कोहली दिया ऐसा सम्मान, जीता करोड़ों फैंस का दिल- Video

PM Modi की पटना रैली में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हुए नीतीश कुमार?