उत्तर प्रदेश की नहर में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2021

लखीमपुर खीरी (उप्र)। लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना इलाके में पुल से टकराकर शारदा नहर में एक कार के गिर जाने से पिता और पुत्र समेत एक ही परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि कार चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना बृहस्पतिवार को हुई जब रामपुर सिकटिया गांव के अजय (25), उनका बेटा प्रियांशु, दीपक (25) और ललित वर्मा (30) एक कार से जा रहे थे, जिस पर से चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वह नहर में गिर गई। हादसे में अजय, प्रियांशु, दीपक और ललित डूब गये, जबकि सुमित यादव नामक कार चालक के डूबने की आशंका जताई गई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का भी महाराष्ट्र में कहर, अब तक 52 की मौत

उन्होंने बताया कि इस घटना में संजय और तरुण नामक दो युवक कार की डिग्‍गी खुल जाने से बच गये। खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं, गोताखोर कार से शवों को निकालने के बाद एक लापता युवक की खोज में लगे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के पीड़ित धौरहरा क्षेत्र में एक तिलक समारोह सेलौट रहे थे।

प्रमुख खबरें

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी को उपचुनाव में तीनों सीटों पर शिकस्त मिलने के आसार

TMKOC | Gurucharan Singh Missing Case | लापता गुरुचरण सिंह जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना, रिपोर्ट

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रही शानदार, Sensex 411 अंक उछलकर 74,141 पर पहुँचा

Kerala में एक सहकारी बैंक के दो सुरक्षाकर्मी मृत पाए गए