मप्र के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2025

मध्यप्रदेश के गुना जिले में बृहस्पतिवार को तड़के तेज गति से जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति घायल हो गए।

म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि पीड़ित गुना जिले के मावन में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपुरी जिले के रिजौदा गांव लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि तभी चालक ने सड़क पर आए आवारा पशु को बचाने की कोशिश की और कार डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना भदौरा कस्बे के पास हुई। मृतकों की पहचान रिजौदा गांव के गोविंद रघुवंशी (28), सोनू रघुवंशी (35), वीरू कुशवाह (24) और हितेश बैरागी (24) के रूप में हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!