कार्बन उत्सर्जन के खिलाफ सामूहिक प्रयासों से ही मिलेगी कामयाबीः सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2022

गुरुग्राम|  केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कार्बन उत्सर्जन से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सामूहिक प्रयास का आह्वान किया है।

सिंह ने रविवार को यहां सौर ऊर्जा पर आयोजित एक पैनल चर्चा में कहा कि अपने कार्बन उत्सर्जन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन की समस्या कुछ ऐसी है जिसे कोई देश अकेले हल नहीं कर सकता है।

सिंह के मुताबिक, अगर कोई देश नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में हरित स्थित में पहुंचजाता है तो भी समस्या बनी ही रहेगी क्योंकि दुनिया एक ही है। उन्होंने कहा, ‘‘कार्बन उत्सर्जन मसले का देशों के अनुरूप समाधान नहीं हो सकता। समाधान पूरे विश्व के लिए होना चाहिए।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयन ने भी अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन (आईएसए) के गुरुग्राम स्थित सचिवालय में ‘सौर ऊर्जा विकास’ पर आयोजित इस चर्चा में भाग लिया।

बयान के मुताबिक,लेयन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई मिलकर लड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress