By एकता | Jul 30, 2023
हॉलीवुड गायको पर कॉन्सर्ट के दौरान अटैक के मामले एक के बाद एक सामने आते जा रहे हैं। ताजा मामला मशहूर गायिका कार्डी बी से जुड़ा है। गायिका पर हाल ही में उनके एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला हुआ। भीड़ में खड़े एक दर्शक ने गायिका पर पानी फेंका। हालाँकि, कार्डी भी ने इस बात का तुरंत मुंहतोड़ जवाब दिया। गायिका ने उनके ऊपर पानी फेंकने वाले दर्शक पर अपना माइक फेंक कर मारा। ये पूरी घटना अन्य दर्शको ने अपने कैमरों में कैद की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, कार्डी बी स्टेज पर अपने हिट गाने 'बोडक येलो' पर परफॉरमेंस देती नजर आ रही है। इस बीच वह थोड़ी देर रूकती है। इससे पहले की वो फिर से गाना शुरू करती दर्शकों में से एक ने उनपर पानी फेंक दिया। दर्शक की इस हरकत से गायिका आगबबूला हो गयी और तुरंत उसपर अपने हाथ में मौजूद माइक फेंक कर मारा। इसके बाद गायिका के गार्ड्स आकर उस दर्शक को खींच कर स्टेज से दूर लेकर चले गए। कार्डी के माइक फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
कार्डी बी से पहले गायक हैरी स्टाइल्स भी ऐसी ही घटना के शिकार हो चुके हैं। जुलाई की शुरुआत में एक कॉन्सर्ट के दौरान गायक पर हमला हुआ। हैरी पर उनके एक फैन ने गुलाब का गुलदस्ता फेंक कर मारा था। इसकी वजह से गायक के चेहरे पर काफी चोट आयी थी। हैरी स्टाइल्स के अलावा बेबे रेक्सा, ड्रेक, केल्सिया बैलेरीनी, स्टीव लेसी, किड क्यूडी और पिंक पर भी कॉन्सर्ट के दौरान हमला हो चुका है।