Bags Care Tips: लग्जरी बैग कैरी करने का है शौक, तो ऐसे रखें उनका ख्याल, जल्दी नहीं होंगे खराब

By अनन्या मिश्रा | May 12, 2023

आजकल के समय में हर महिला व लड़की खुद को स्टाइलिश बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती हैं। नए-नए कपड़े ट्राई करने के अलावा महिलाएं अलग-अलग तरह के बैग्स कैरी करना भी बेहद पसंद करती है। बता दें कि आउटफिट के हिसाब से बैग्स के डिजाइन को भी पसंद किया जाता है। वहीं कई ऐसी महिलाएं व लड़कियां भी होती हैं, जिनको लग्जरी बैग कैरी करना काफी पसंद होता है। कई कंपनियों के बैग लाखों रुपए में आते हैं। इन बैग्स को कैरी करने से आपका लुक भी बेहद क्लासी हो जाता है।


ऐसे में अगर आपको भी लग्जरी बैग रखने का शौक है। लेकिन इनके खराब होने के डर से आप इन बैग्स को कैरी करने से डरती हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए लग्जरी बैग को संभालने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपने लग्जरी बैग को सालों-साल इस्तेमाल कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Earring Style: जानें किस तरह के फेस पर अच्छी लगेंगी ये इयररिंग्स, आपके लुक को बना देंगी बेहद खूबसूरत


अलमारी में रखें बैग

अगर आप के पास भी लग्जरी बैग हैं तो इनको ऐसे ही अलमारी में रखने से बचना चाहिए। अलमारी में बैग्स को रखने के दौरान इनको वटर पेपर और बबल रेप से लपेट दें। इस तरह से रखने से बैग की शेप खराब नहीं होती है। लग्जरी बैग को प्लास्टिक के बैग के साथ नहीं रखना चाहिए। बैग रखने के लिए डस्ट बैग का इस्तेमाल करना चाहिए।


बैग्स की सफाई है बेहद जरूरी

बैग चाहे लग्जरी हो या आम, हर बैग की सफाई करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन मंहगे बैग को वाशिंग मशीन में साफ नहीं करना चाहिए। लग्जरी बैग को साफ करने के लिए आप कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही बैग की सफाई के दौरान केमिकल के इस्तेमाल से बचना चाहिए।


धूप में बैग को न रखें

अगर आप अपने बैग का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो इसे ऐसे स्थान पर ऱखना चाहिए। जहां पर धूप न आए। क्योंकि बैग्स पर ज्यादा तेज धूप पड़ने से इसका रंग फीका या फेड हो सकता है।


नुकीली चीजों को बैग से रखें दूर

अगर आप भी अपने लग्जरी बैग को सालों-साल इस्तेमाल करना चाहती हैं। तो बैग को नुकीली चीजों से दूर रखना चाहिए। अगर कभी आपको बैग में कोई नुकीली चीज रखनी पड़े तो उसको अलग पाउच में रखें।


ओवरलोड न करें बैग

आपका बैग लग्जरी हो या न हो, लेकिन बैग को कभी भी ओवरलोड नहीं करना चाहिए। क्योंकि क्षमता से अधिक बैग रखने से यह डैमेज हो सकता है।


प्रमुख खबरें

राष्ट्रपति ने चिरंजीवी-वैजयंती माला को पद्म विभूषण से किया सम्मानित, PM Modi भी रहे मौजूद

निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को हिरासत में लिए जाने पर आया विदेश मंत्रालय का बयान, कनाडा से औपचारिक राजनयिक संवाद नहीं हुआ

Tamil Nadu: शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत

The Deoliwallahs | 3000 चीनी नागरिकों को क्यों बना लिया गया था बंदी? | Matrubhoomi