CarryMinati के नये वीडियो YALGAAR ने यूट्यूब पर मचाई धूम, 24 घंटे में करोड़ो लोगों ने देखा

By रेनू तिवारी | Jun 06, 2020

भारत के  फेमस यूट्यूबर  कैरी मिनाटी (CarryMinati) की एक रोस्ट वीडियो से हाल ही में काफी बवाल मच गया था। कैरी मिनाटी की उस वीडियो को यूट्यूब ने डीलिट कर दिया था जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया था। यूट्यूबर्स और टिकटॉक चलाने वालों के बीच वीडियो और शब्दों की भयनक जंग हुई जिमसें का गालियों की सारी सीमाए पार हो गयी। लोगों के पास गालियों का भंडार खत्म हो गया। आपतकाल में कुछ महिलाओं  ने मोर्चा संभाला और गालियों का प्रोडक्शन शुरू किया। महिलाओं के जंग में आने के बाद बहुत ही मुश्किल से कुछ बिचोलियों ने आकर मामले को शांत करवाकर संधि की। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में चढ़ा मोटापा अब ऐसे कम करने जा रही हैं करीना कपूर खान, शेयर किया प्लान

 यूट्यूबर  कैरी मिनाटी भारत के ऐसे व्यक्ति हैं जो गालियों के माध्यम से किसी भी ट्रेंडिंग मुद्दे को रोस्ट करते हैं और फिर जनता के सामने परोसते हैं। कैरी के रोस्ट किए हुए वीडियो को देखने वालों की घंटों में करोड़ो पहुच जाती हैं। खास बात यह है कि यूट्यूब पर 5 जून को रिलीज हुए इस रैप सॉन्ग को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसने हर तरफ धूम मचा दी है. यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है और 24 घंटे से भी कम समय में इस गाने ने 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं और 4.2 मिलियन से अधिक लाइक्स भी इस रैप सॉन्ग को मिल चुके हैं।

कैरी  के टिकटॉक वाले वीडियो पर हुए बवाल के बाद अब कैरी मिनाटी ने अपना नया वीडियो अपलोड किया है। 

आप भी देखें यहां कैरी का नया वीडियो- 

प्रमुख खबरें

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल

BR Ambedkar Death Anniversary: संविधान निर्माता थे डॉ भीमराव आंबेडकर, देशसेवा की छोड़ी अनूठी छाप

आत्मविश्वास से सराबोर भारत, बना वैश्विक अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन: PM मोदी का उद्घोष