टाटा मोटर्स की कारें पहली जनवरी से हो जाएंगी 40,000 रुपये तक महंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2018

नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहनों की कीमत पहली जनवरी से 40,000 रुपये तक बढ़ाएगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसे यह वृद्धि करनी पड़ रही है। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार के बदलते समीकरण, बढ़ती लागत और विभिन्न अन्य बाहरी आर्थिक कारणों ने हमें कीमत वृद्धि पर विचार करने के लिए मजबूर किया।’’

यह भी पढ़ें- पीएमओ ने प्याज की कम कीमत पाने वाले किसान का मनी ऑर्डर लौटाया

कंपनी के यात्री वाहनों की श्रेणी में छोटी कार नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक आती है। इनकी दिल्ली के शोरूम में मौजूदा कीमत 2.36 लाख रुपये से 17.97 लाख रुपये तक है। जनवरी में कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर भी पेश करने वाली है। बयान के मुताबिक कंपनी अपने यात्री वाहनों की पूरी श्रेणी की कीमत में एक जनवरी से वृद्धि करेगी।

यह भी पढ़ें- RBI की स्वायत्तता, विश्वनीयता बनाये रखने का प्रयास करूंगा: शक्तिकांत दास

यह वृद्धि 40,000 रुपये तक हो सकती है जो वाहन के मॉडल और शहर पर निर्भर करेगी। टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, इसुजु भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

अदालत ने Porn Star से जुड़े मामले में Trump को अवमानना का दोषी ठहराया, जुर्माना लगाया

Chandrapur वन क्षेत्र में छह लोगों को मारने वाले नरभक्षी बाघ को दो महीने के अभियान के बाद पकड़ा गया

पति व ससुराल वालों के खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करना क्रूरता : High Court

Rabri Devi ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar पर महिलाओं को अपमानित करने का लगाया आरोप