होम क्वारंटीन तोड़ने की वजह से द्वारका के परिवार पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

नयी दिल्ली। पुलिस ने सोमवार को द्वारका के एक परिवार के खिलाफ पृथक रहने के नियमों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया। इस परिवार की एक सदस्य विमान परिचारिका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि द्वारका सेक्टर चार के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद द्वारका उत्तर थाने के तहत भादंसं की संबंधित धाराओं और महामारी रोग अधिनियम की धारा तीन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए 500 करोड़ रुपये राहत की घोषणा की

परिवार का कोई सदस्य नहीं मिला जिसे ‘‘पृथक गृह’’ के तौर पर चिह्नित किया गया था। उन्होंने बताया कि परिवार को बाद में द्वारका सेक्टर दस के आवास पर पाया गया। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘‘मेरी बहू एयर होस्टेस है। वह 17 मार्च को अमेरिका से लौटी। उसे घर में पृथक रहना था। कुछ समय के लिए हम उसके माता-पिता के घर उसके कुछ सामान लेने गए थे जिस दौरान कर्मी आए और हमें अनुपस्थित पाया। उन्होंने हमसे तुरंत संपर्क किया और हम लौट गए तथा मामला सुलझ गया।