अतिक्रमण रोधी अभियान में बाधा डालने के आरोप में पूर्व पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान में बाधा डालने के आरोप में एक पूर्व पार्षद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता किशोरी लाल ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में सोमवार को चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने की कोशिश के आरोप में पूर्व पार्षद अमित सोनकर तथा उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के शताब्दी दिवस समारोह में भाग लेंगे PM मोदी

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि लाल कुआं इलाके में निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम ने जब सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की तो सोनकर और उनके साथियों ने न सिर्फ बाधा उत्पन्न की बल्कि नगर निगम के दस्ते के साथ अभद्रता भी की। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

कॉरपोरेट आय, America में ब्याज दर पर फैसले से तय होगी इस सप्ताह बाजार की चाल : विश्लेषक

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आपसी रंजिश के चलते किसान की गोली मारकर हत्या

भारतीय युवाओं में बेरोजगारी सबसे अधिक लेकिन अस्थायी : RBI MPC सदस्य

ममता ऐसी सरकार चाहती हैं जो आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाए : J P Nadda