मुंबई में 100 करोड़ रुपये की आवासीय धोखाधड़ी के आरोप में रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025

पुलिस ने एक रियल एस्टेट डेवलपर और अन्य के खिलाफ आवासीय धोखाधड़ी के संबंध में मामला दर्ज किया है। इन लोगों पर मुंबई के वडाला इलाके में आवास देने का वादा करके घर खरीदारों से 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और धन को निजी उपयोग में लेने का आरोप है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के कांदिवली निवासी 62 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल द्रोण की शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया।

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर सुब्बारमन आनंद विलयनुर, उसकी पत्नी उमा सुब्बारमन, बी पी गंगर कंस्ट्रक्शन और अन्य ने 2018 से वडाला (पश्चिम) में ‘स्काई 31’ आवासीय योजना के नाम पर 102 लोगों से 100 करोड़ रुपये एकत्र किए।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों से पैसे इकट्ठा करने के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर आवास योजना के लिए उपयोग करने के बजाय संबंधित राशि को अपने व्यक्तिगत और अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया है तथा विस्तृत जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील