भ्रामक सामग्री प्रसारित करने पर पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022

सहारनपुर (उप्र)|  भ्रामक सामग्री अपलोड करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राज ने रविवार को बताया कि पांच यूट्यूब चैनल पर भारतीय दंड विधान तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन यूट्यूब चैनल पर वर्ष 2017 की एक घटना को वर्ष 2022 की बताकर प्रसारित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील