बांदीकुई में दिव्यांग नाबालिग के दुष्कर्म करने का मामला आया सामने: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025

राजस्थान में जयपुर जिले के बांदीकुई इलाके में सात साल की दिव्यांग बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पीड़िता रविवार दोपहर घर से लापता हुई और शाम को घर के पास मिली। उसके बाद बसवा थाने में मामला दर्ज किया गया। बसवा के थाना प्रभारी सचिन शर्मा के अनुसार रविवार रात को इस बारे में शिकायत मिली थी।

परिजन बच्ची को बांदीकुई अस्पताल ले गए। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिजनों के मुताबिक बच्ची रविवार को घर से बाहर गई थी।

काफी तलाश के बाद वह घर से थोड़ी दूर एक जगह बैठी मिली। जब बच्ची को घर लाया गया तो वह दर्द से तड़प रही थी। इसके बाद उसे रात में बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील