ठाणे जिले में नौकरी के इच्छुक लोगों से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नौकरी के इच्छुक लोगों से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमर काचरू बागुल ने सितंबर 2018 से इस साल अप्रैल के बीच रेलवे और शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का वादा कर लोगों को ठगा। उन्होंने बताया कि उसने अंबरनाथ के रहने वाले दो पीड़ितों से छह लाख और दो लाख रुपये लिए।

अधिकारी ने बताया कि जब पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली और न ही उनके पैसे वापस नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला