दारोगा के साथ भाजपा नेता ने किया दुर्व्यवहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2021

बलिया (उत्तर प्रदेश)। बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक नेता द्वारा पुलिस उप निरीक्षक (दारोगा) के साथ कथित दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। चितबड़ागांव थाना के प्रभारी राकेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस उप निरीक्षक मुरारी मिश्रा की शिकायत पर भाजपा के स्थानीय नेता विवेक सिंह कौशिक व दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आज प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: इमरजेंसी परोल पर छोड़े गए 2000 कैदी, जेल वापस आने को तैयार नहीं!

उन्होंने बताया कि विवेक सिंह कौशिक ने स्वयं आज सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है जिसमें देखा जा सकता है कि चितबड़ागांव कस्बे के एक चौराहे पर वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार का चालान होने के बाद गुस्से से भरे कौशिक, दारोगा से चालान का कारण पूछ रहे हैं। जब दारोगा द्वारा जानकारी दी जाती है कि बगैर हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने पर वाहन का चालान किया गया है तो कौशिक पुलिस उप निरीक्षक से उलझ जाते हैं और उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पार्टी से सारे लोग आये हैं। कौशिक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किये गये वीडियो व फोटो में वह संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के साथ नजर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला