ब्रिटेन के नागरिक की मौत पर गुरुग्राम के निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2022

ब्रिटेन के 22 वर्षीय एक नागरिक की मौत के मामले में यहां सेक्टर-51 स्थित एक निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है। ब्रिटेन का नागरिक अमित कटारिया भारत में संगीत की पढ़ाई कर रहा था और गुरुग्राम के सेक्टर-66 में रहता था।

वह मूल रूप से चंडीगढ़ का रहने वाला था। अमित के पिता अतुल कटारिया के मुताबिक 10 मई को अपने अपार्टमेंट के बेसमेंट में वाहन पार्क करते समय अमित कटारिया गंभीर रूप से घायल हो गया। अमित के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां आरोपी चिकित्सकों ने अमित की इंट्यूबेशन (श्वसन नली में ट्यूब डालने की प्रक्रिया) के लिए उसके परिचारकों से सहमति ली।

इंट्यूबेशन के बाद, चिकित्सकों ने उसके रक्तचाप और अन्य की जांच की। शिकायत के अनुसार, कई परीक्षणों के बावजूद, चिकित्सक अमित कटारिया की पसली की स्थिति की जांच करने और यह पता लगाने में विफल रहे कि उनके फेफड़ों में खून क्यों भर रहा था। अमित के पिता के मुताबिक चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी जान गयी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-50 थाने में चारों चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सेक्टर-50 थाना के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा, रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथ्यों की पुष्टि के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

स्ट्रेस का सीधा असर गट और हार्मोन पर! अनियमित पीरियड्स से परेशान हैं तो जानें एक्सपर्ट की सलाह

INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

Health Tips: नो शुगर चैलेंज, 30 दिन में पाएं ग्लोइंग स्किन और दुरुस्त सेहत, देखें चौंकाने वाले फायदे

बांग्लादेश में बड़ा राजनीतिक भूचाल! शेख हसीना की अवामी लीग पर लगा प्रतिबंध, अंतरिम सरकार का बड़ा ऐलान