Maharashtra : NEET परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर FIR

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

ठाणे। पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एनईईटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपने स्थान पर एक अन्य अभ्यर्थी को बिठाने के आरोप में राजस्थान की20 वर्षीय एक छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) रविवार को आयोजित की गई थी। यह धोखाधड़ी नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के एक परीक्षा केंद्र में सामने आई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh के जबलपुर में पानी ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पांच नाबालिगों की मौत


सीबीडी बेलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर राजस्थान के भिवाड़ी की छात्रा के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (दूसरे का वेश धारण करके धोखाधड़ी), 34 (एक साझा मंशा को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना